14 जून 2009

मनमोहन सिंह जी |क्या बदल पायेंगे देश की मानसिकता को |

प्रधानमंत्री जी ,आपने वादा किया था सौ दिन में देश की अर्थव्यवस्था को पुरी तरह बदल देने का ,लेकिन आपकी मंत्री ममता बेनर्जी जी के फैसले तो कुछ और ही संकेत दे रहे हैं अग्रिम टिकट की व्यवस्था को रद्द करके लोगों की परेशानियों को बढाकर उन्हें क्या मिला इसे जनता समझ नहीं पा रही है उन्हें समझाईये भाई,अपनी हनक दिखाने का कोई और तरीका खोजें

12 जून 2009

आज का पाठ:अंक छ :शुक्र

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की छ ,पन्द्रह,चौबीस ,तारीख को होता है उनका जन्मांक,होता है --छ इस अंक का मालिक है -शुक्र शुक्र से प्रभावित लोगों का व्यक्तित्त्व बहुत ही आकर्षक होता है इस अंक से प्रभावित स्त्रियाँ पुरुषों के बीच काफ़ी लोकप्रिय होती हैं सिनेमा,कला,आदि क्षेत्रों में ऐसे लोग काफ़ी सफल रहते हैं अंक पाँच,चार,आठ जन्मांक वाले इनके मित्र होते हैं .अंक छ वाले देखने में काफ़ी सुंदर होते हैं स्त्रियाँ सहज ही इनकी ओर aआकर्षित हो जाती हैं इनको अपने नाम में ऐसा परिवर्तन करना चाहिए की नाम का मूलांक चार,पाँच,छ,या आठ आए

09 जून 2009

आज का पाठ :अंक पाँच

अंक पाँच का मालिक है मिथुन राशिः यानी बुध जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की पाँच,चौदह,और २३ तारीख को हो unaka bhagyank अंक पाँच होता है ,अंक पाँच के mitra अंक हैं-चार,६,८,inake नाम का mulank ६,८,yaa पाँच होने पर जीवन का vikaas होता है

07 जून 2009

आज का पाठ:अंक चार :राहू

अंक चार का मालिक है राहू:जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की चार,तेरह,बाईस , और इकतीस तारीख को हुआ है उनका भाग्यांक अंक चार होता है अंक चार का मालिक राहू है .राहू से प्रभावित लोगों का कोई भी कार्य बिना बाधा के पुरा नहीं होताअक्सर समाज इनको इनकी क्षमता से कम आंकता है इनका जीवन संघर्ष से भरा रहता है अंक पाँच,छ,और आठ वाले इनके मित्र होते हैं इन लोगों से मित्रता लाभदायक होती है अंक चार वालों को चाहिए की अपने नाम में ऐसा परिवर्तन लायें की नाम का मूलांक चार,पाँच,छ ,या आठ आए

आज का पाठ :अंक -तीन :बृहस्पति

अंक तीन का मालिक है -बृहस्पति यानी गुरु जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की तीन,बारह,इक्कीस ,तीस तारीख को हुआ है उनका भाग्यांक अंक तीन होता है गुरु ग्रह का प्रभाव इनके जीवन पर मजबूती से रहता है .अंक एक,दो,और नौ भाग्यांक वाले इनके मित्र होते हैं यानी इन लोगों के साथ यदि कोई भी कार्य किया जाए तो सफलता मिलती है भाग्यांक तीन वालों को अपने नाम के अक्षरों में ऐसा परिवर्तन करना चाहिए की नाम का मूलांक एक,दो,तीन,और नौ आए

04 जून 2009

अंक ज्योतिष का दूसरा पाठ:अंक -दो

अंक दो का मालिक चंद्रमा है जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की दो,ग्यारह ,बीस ,और उनतीस तारीख को हुआ है उनका भाग्यांक होगा -दो ऐसे लोग स्वभाव से चंचल होते हैं ,देखने में गोरे ,लंबे,चेहरा गोल होता है चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहती है जहाँ भी रहते हैं चंद्रमा की तरह इनकी कीर्ति फैलती रहती है अगर इनके नाम का मूलांक दो,एक,और तीन हो तो उनकी काफ़ी उन्नति होती है अगर आवश्यकता हो तो अपने नाम में हेर फेर करके अपने भाग्य को बदल सकते हैं अंक एक,और तीन इनके मित्र अंक हैं